देश भर में स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं राज्य विश्वविद्यालयों में सहायक व्याख्याता पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है. जो विद्यार्थी इस परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करते हैं, वे कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति प्राप्त करने के लिए अर्ह माने जाते है. वर्ष में दो बार जून-जुलाई और नवम्बर-दिसम्बर में इस परीक्षा का आयोजन होता है. कुछ राज्य अपने यहाँ राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा का आयोजन भी करते हैं. जो छात्र परास्नातक पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष में अथवा परास्नातक स्तर पर 55% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, वे इस परीक्षा में बैठने के पात्र होते हैं. परास्नातक स्तर पर अध्ययन की विशिष्ट शाखा के अनुसार अलग-अलग पाठ्यक्रम निर्धारित है.
पाठ्यक्रम – नेट/जे०आर०एफ़० परीक्षा
योग्यता – परास्नातक उपाधि (55%)
अवधि – वर्ष में दो बार – मार्च से जून एवं सितम्बर से दिसम्बर
शिक्षण केन्द्र – रोहिणी, यमुना विहार एवं शास्त्री नगर (दिल्ली)
समय – अपराह्न ३ बजे से ५.३० बजे.
पाठ्यक्रम
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित होने वाली नेट/जे०आर०एफ़० परीक्षा की विषयवस्तु यहाँ से डाउनलोड करें
डाउनलोड करें
पुराने प्रश्नपत्र
विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित होने वाली नेट/जे०आर०एफ़० परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्र यहाँ से डाउनलोड करें.
डाउनलोड करें
पञ्जीकरण करें
अकादमी में विशेषज्ञ विद्वानों के निर्देशन में नेट/जे०आर०एफ़० परीक्षा की तैयारी करने के लिए यहाँ पर पञ्जीकरण करें.
पञ्जीकरण करें